कानपुर।सैल्स टैक्स बार एसोसिएशन कानपुर के वर्ष 2024-25 की आमसभा विमल कटियार की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई सभा का संचालन महामंत्री मुकुंद गुप्ता ने किया वित्त सचिव महेंद्र कुमार ने वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। वार्षिक आम सभा का संचालन महामंत्री मुकुंद गुप्ता द्वारा किया गया वही
आम सभा के बाद मतदान हुआ और मतगणना के बाद शाम को वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष और महामंत्री और अन्य पदों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा हुई। निर्वाचन अधिकारी संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता रवि पासान ने निर्वाचन कार्यवाही संपन्न करायी। वही अध्यक्ष पद पर एस पी सिंह एडवोकेट 37 वोट से और महामंत्री पद पर अवनीश कुमार मिश्रा एडवोकेट 51 वोट से मंत्री पुस्तकालय पद के अमित कुमार शर्मा 226 वोट से विजयी घोषित किए गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आई डी भाटिया,उपाध्यक्ष पद के लिये सुमित टंडन,वित्त सचिव पद के लिए संजय श्रीवास्तव,खेल मंत्री के लिये सचिन गुप्ता दूबे, प्रशासन सचिव के लिये संजय गुप्ता व सांस्कृतिक सचिव के लिए। विशाल श्रीवास्तव कार्यकरिणी सदस्य के लिये 12 प्रत्याशी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। विजयी प्रत्याशियों की धोषणापरान्त अध्यक्ष और महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष एस पी सिंह ने स्वयं को विजयी घोषित किए जाने पर सभी सम्मानित साथी अधिवक्ता बंधुओ का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के स्नेह एवं आशीर्वाद से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है मैं आशा करता हूँ, आप सभी का यह स्नेह और आशीर्वाद संघ हित को सशक्त करने और अधिवक्ता एकता बढ़ाने में शक्ति का कार्य करेगा मैं संघ व अधिवक्ता हित मे निरंतर कार्य करने के लिये समर्पित रहूँगा संघ के सभी वरिष्ठ सदस्य मेरे और सभी पदाधिकारिओं के लिए प्रकाश की किरण हैं। मैं आप सभी से इसी सहयोग की अपेक्षा के साथ आप सभी को साधुवाद देता हूं आपका वंदन अभिनन्दन करता हूँ शाम करीब 5.30 बजे मतों की गणना शुरू की गई। करीब 551 संघ सदस्यों में से 467 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतगणना के बाद मतपेटियों से बैलेट पेपर निकाले गये। सभी बैलेट पेपर निकाले जाने के बाद मतों की गिनती शुरू की गई जहां सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।