श्री चित्रगुप्त पूजन सेवा समिति कानपुर द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ

0
27

कानपुर।कायस्थ समाज की प्रमुख समिति श्री चित्रगुप्त पूजन सेवा समिति की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह ओसियन ग्रैंड होटल में
भव्य तरह से आयोजित किया गया। वही कार्यकारणी को अधिष्ठापन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा चित्रांश वंदना निगम अध्यक्ष,चित्रांश संजय निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्रीप्रकाश श्रीवास्तव महामंत्री,चित्रांश राजेश निगम कोषाध्यक्ष,चित्रांश सुधांशु रॉय कार्यकारी अध्यक्ष चित्रांश रश्मि श्रीवास्तव महिला अध्यक्ष,चित्रांश अभिमन्यु सक्सेना युवा अध्यक्ष एवं सम्पूर्ण कार्यकारणी को अधिष्ठापित कराया गया एवं उनके दायित्वों के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया वही स्वागताध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों व मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए सभी के आगमन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। नगर अध्यक्ष चित्रांश वंदना निगम द्वारा नगर में संचालित सभी समितियों के प्रतिनिधत्व गुण से आह्वाहन किया की आज कायस्थ सम्माज की छवि विघटित सामंज के रोप में करी जाती है एक ऐसे सम्माज के रूप में हमें प्रदर्शित किया जाता है जो सिर्फ खाने पीने और आमोद प्रमोद में जुटा रहता है आवश्यकता है की हमें अपनी पहचान स्पष्ट करनी होगी और उसके लिए संघटित रूप से सेवा कार्यों को बढ़ावा देना होगा, स्थयी प्रकल्प बनाने होंगे, विशेष रूप से अपने समाज के लोगो के लिए आगे बढ़कर कार्य करने होंगे हमारी उपेक्षा हर जगह करी जाती है जब चुनाव आते हैं तो हर दल हमारे समाज के आगे पीछे घूमता रहता है लेकिन जब हमें प्रतिनिधित्व की बात आती है तो कहीं पर भी किसी राजनैतिक पार्टी द्वारा हमें स्थान नहीं दिया जाता हमें विचार कारना होगा की हम अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा और सम्मान कैसे दोबारा हासिल करें वही मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश निगम द्वारा चनियत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की यह सत्य है की कायस्थ समाज की उपेक्षा होती है लेकिन हमें आकलन करना होगा की ऐसा क्यों है, ऐसा तो नहीं की इसका कारण हमारा कायस्थ समाज स्वयं हो आज हम अपने आपको नेतृत्व विहीन महसूस करते है हम सब को अन्य समाज से सीख लेनी होगी की जब कभी उनके वर्चस्व पर आंच आती है तो सब एकजुट होकर अपनी एकता दिखते हैं तो हम उनसे पीछे तो नहीं। एक समय था जब हर सरकारी संस्थान के प्रमुख पदों पर कायस्थ समाज के लोगो का वर्चस्व होता था फिर आज हम कहाँ पिछड़ गए जरूरी नहीं की हम केवल नौकरी के माध्यम से ही आगे बढ़ सकते है तकनिकी शिक्षा से भी हम बढ़त ले सकते हैं, कोशिश करे की हमारे समाज के जिन भाईयो ने व्यापार में अपना एक मुकाम हासिल कर लिया है तो अन्य कायस्थ भाईयो की भी मदद करनी चाहिए वही कार्यक्रम का संचालन हिमानी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। वही इस अवसर पर एम् सी सक्सेना,राम उग्रह श्रीवास्तव सुरेंद्र सिन्हा,कुलदीप सक्सेना,प्रदीप मोहन चौधरी, अनूप निगम,डॉ यू सी श्रीवास्तव, शेखरानन्द वर्मा,दीपक श्रीवास्तव,मयंक श्रीवास्तव,श्याम जी निगम,पूर्व अध्यक्ष एवं राजेश श्रीवास्तव प्रखर श्रीवास्तव,स्मिता श्रीवास्तव,डी के श्रीवास्तव,संजय निगम,संतोष श्रीवास्तव,अनिल निगम सहित आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here