कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के 138 वे भोजन वितरण पर सदर कोतवाल एवं कोतवाली टीम ने की सेवा 200 लोगो में बांटा भोजन और छाछ

0
22

उन्नाव।कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन उन्नाव द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई में आज सदर कोतवाल अवनीश कुमार सिंह व उनकी टीम पहुंची। जहां 138 वे निःशुल्क भोजन वितरण ने सेवा की और संस्था की प्रशंसा करते हुए इस कार्य को नर सेवा नारायण सेवा का रूप बताया। कोतवाल ने सभी मेंबर्स से मिलकर उनकी तारीफ भी करी एवं कोतवाली परिसर में आयोजित होने वाले भंडारे का आमंत्रण पत्र चेतन मिश्रा के हाथ में सौंपते हुए सभी को आमंत्रित भी किया , इस बीच चेतन मिश्रा ने प्रशाद वितरण स्थल पर कोतवाल एवं उनके साथ मौजूद सभी का माल्यार्पण कर स्वागत व आभार व्यक्त किया।संस्था के मासिक सहयोगियों द्वारा व संस्थापक चेतन मिश्रा द्वारा यह भोजन सेवा पिछले तीन वर्षों से लगातार जारी है।प्रत्येक सोमवार को दो सैकड़ा लोगों को भरपेट भोजन के साथ मिष्ठान ,लस्सी , छाछ इत्यादि बांटा जाता है। आप भी इस संस्था के साथ जुड़कर जरूरतमंदों में सेवा कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पर कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन लिखना होगा।वहां से आपको संस्था का नंबर प्राप्त हो जाएगा तत्पश्चात आप डायरेक्ट चेतन मिश्रा से संपर्क कर सेवा में भागीदारी ले सकते हैं।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के सेवकों में फौजी अजय कुमार द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव,फौजी संजय कुशवाहा ,अध्यापक अंबुज मिश्रा, फौजी संजय सिंह,मो०दानिश,रवि वर्मा,बसंत के साथ महिला मोर्चा टीम की नीतू तिवारी , तनु पांडे ,रेनू वर्मा ,आरती वर्मा , सरिता शुक्ला,वैशाली शर्मा आदि लोगो ने भाव से सेवा कार्य को संपन्न करवाया।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here