अलग अलग क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार बाइक सवारों की हालत गंभीर

0
38

अमौली,फतेहपुर।जाफरगंज थाना क्षेत्र के बारा रोड में सिंह भट्ठा के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़े गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर गड्ढे में गिरा।

सोमवार दोपहर लगभग दो बजे आशीष पुत्र रामकिशन उम्र लगभग 27 वर्ष शोभित पुत्र संतराम उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गण सिकंदरपुर थाना चांदपुर निवासी एक ही बाइक में सवार दोनों लोग रिश्तेदारी में गए थे। सड़क दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।एम्बुलेंस के जरिए दोनों घायलों को सीएचसी अमौली पहुंचाया गया।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद नाजुक हालत में घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। इसी प्रकार चांदपुर थाना क्षेत्र के बुढ़दा गांव के समीप बाइक सवार युवक राहुल पुत्र नरेश शंखवार उम्र 24 वर्ष व रमन पुत्र शंकर उम्र 19 वर्ष निवासी मठपारा एक ही बाइक से सवार युवक राहुल अपने साथी के साथ अपने भाई की शादी का कार्ड बढ़दा गांव देकर लौट रहे थे।तभी बोलेरा और बाइक सवारों की जोर दार भिड़ंत होने से दोनों को गंभीर चोटे आई है दोनों को निजी वाहन से अमौली सीएचसी में प्रथम उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।दोनों बाइक सवारों में राहुल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here