सरसौल,कानपुर। महाराजपुर विधानसभा स्थित उषा पॉपुलर शिक्षण संस्थान टौंस में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर 581स्कूली बच्चों को नए वस्त्र वितरित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन शून्य फाउंडेशन, आत्मवाणी वेलफेयर सोसाइटी, के द्वारा किया
बच्चे को एक पैंट और दो शर्ट का सेट दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से,
विपिन तिवारी, पंकज कुमार, डॉ आर वी कुशवाहा, एस एस प्रजापति, विजय सैनी, अनिल साहू, संजीव चौहान, आनंद मोहन यादव, अनुराग जायसवाल, राजीव कुमार सिंह, कुलदीप सिंह कसेरा और स्वप्निल विद्यार्थी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।
देखे फोटो।