कबाड़ सेंटर बना अवैध तरीके से गाड़ी काटने का अड्डा,कबाड़ी बना करोड़ो की सम्पति का मालिक

0
14
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में स्थित मेला मैदान में वर्षो से एक कबाड़ की दुकान संचालित है।दुकान संचालक कबाड़ सेंटर की दुकान की आड़ में अवैध तरीके से वाहनों की खरीददारी कर चोरी चिपके गैस कटर से नष्ट नाबूत कर टुकड़ो में परिवर्तित कर कबाड़ के हवाले कर ठिकाने लगाते है।जानकारी के अनुसार बता दे की यह दुकानदार संचालक कबाड़ की दुकान वर्षो से संचालित करके आज करोड़ो का मालिक बन बैठा है।हैरत की बात यह है की एक कबाड़ी आखिर कैसे बन गया करोड़ो का मालिक देखा जाये तो दुकानदार संचालक की चल अचल सम्पति की जाँच का ब्यवरा दुकान संचालित होने के पहले और संचालित होने की बाद का किया जाये तो करोड़ पति संचालक के मालिक का एक बड़ा सिंडिकेट का खेल का खुलासा सामने निकल कर आएगा। जब की इस कबाड़ की दुकान पर पूर्व में क्षेत्र में हुई चोरियों में से चोरी हुए उपकरणों में से वाहन,पैनल,बैटरा सहित कई उपकरणों को चोरी में बरामद कर सुविधा शुल्क देकर कार्यवाही से बचता आया है।इसके बाद भी इस दुकान में बड़े स्तर से अवैध तरीके से हो रही चोरियों में से चोर इसी दुकान में वाहनों व उपकरणों को ठिकाने लगाते है।संचालक के तार इतने बड़े हो चुके है कि क्षेत्र के बड़े बड़े ठेकेदारों से मिलकर रात दिन क्षेत्र ही नही बल्कि अन्य जिलों से गाड़ियों से खरीददारी कर रात्रि में गैस कटर से काट काटकर ठिकाने लगा देते है। रात्रि में गाड़ियों से लोकेशन के आधार पर ट्रक और डीसीएम से लादकर जमकर फरोख्तदारी करते है।सबसे हैरत की बात यह है की स्थानीय प्रशासन भी कबाड़ सेंटर संचालक के ऊपर कार्यवाही करने से बच रहा है।आय दिन क्षेत्र में हो रही चोरियों में से चोरी गए वाहनों को यही कबाड़ संचालक ठिकाने लगाते है।

चांदपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया है की जाँच कर दिखवाया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here