दो अलग अलग गांवों में सर्प ने डसा गंभीर हालत में दोनों लोग अस्पताल में भर्ती

0
22

फतेहपुर।जाफरगंज थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव में घर के समीप क्यारी की घास निकालते समय मीनाक्षी उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्री स्व उदयभान निषाद को सर्प ने काट लिया।जानकारी होने पर परिजन आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया है।जहां पर उसका इलाज चल रहा है।वही कोतवाली बिन्दकी के सरकंडी गांव निवासी पचपन वर्षीय होरीलाल विश्वकर्मा घर से खेतों पर पानी लगाने गए थे।वही उन्हें भी जहरीले सर्प ने काट लिया।जिन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here