फतेहपुर।जाफरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा ग्राम सभा के मजरे कोरवल में चौबीस वर्षीय युवक ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी।जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
कोरवल गांव के रहने वाले क्षत्रपाल निषाद के पुत्र सुनील निषाद ने घर से दक्षिण पांच सौ मीटर की दूरी पर नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर जान दे दी।रविवार की सुबह जब सुनील घर में नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।कुछ देर बाद पता चला कि नीम के पेड़ पर उसका शव लटक रहा है।मौत की जानकारी होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि नशेबाजी के चलते युवक ने फांसी लगाई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।