फतेहपुर। थाना राधानगर क्षेत्र के खुशवक्तरायनगर में एक युवक पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। खुशवक्तरायनगर निवासी ज्ञानेंद्र पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया
सूचना मिलने पर थाना राधानगर की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल ज्ञानेंद्र को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
👉 परिजनों ने थाने पर दी तहरीर
घायल युवक के परिजनों ने थाना राधानगर में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।