पुरवा तहसील के गांव पाठकपुर मे करोड़ो की ग्रामसमाज की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा

0
18

असोहा,उन्नाव।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उच्च न्यायालय का साफ और कड़ा निर्देश है कि ग्राम समाज तथा तालाब पोखरो पर कब्जा करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जाए, लेकिन इन निर्देशों का पालन पुरवा तहसील क्षेत्र में बिल्कुल ही नहीं हो रहा है।या फिर यह समझ लिया जाए कि, पुरवा तहसील के
जुम्मेदार सरकारी आदेश को मानने को बाध्य नहीं है।
पुरवा तहसील तथा असोहा थाना
क्षेत्र के गांव पाठकपुर में कुछ दबंग किस्म के लोगों ने जीएस की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करके निर्माण करा लिया, हैरत की बात तो यह है कि एक भू-माफिया ने रोड के किनारे एक पुराने तालाब पर कब्जा कर अब अपना मकान बना रहा है।
गौर रहे कि तालाब का गाटा नम्बर 598है और यह तालाब असोहा सोहरामऊ मेन रोड के किनारे है और इसकी कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपए बताई जाती है।सरकार को इतनी बड़ी रकम राजस्व के नुकसान का तहसील के जुम्मेदारो को कोई फर्क नहीं है।इस बाबत पूछने पर क्षेत्र के लेख पाल ने दूरभाष पर कहा कि यह प्रकरण हमारे संज्ञान में नहीं था।आज मालूम हुआ है मौके पर जा रहा हूं और निर्माण रूकवाता हूं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here