बांगरमऊ,उन्नाव।आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने ब्लाक परिसर बांगरमऊ एवं नगर पालिका परिषद बांगरमऊ में वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया।
विधायक श्रीकान्त कटियार ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं वे न केवल हमें शुद्ध वायु और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि धरती की सुंदरता और जीवन चक्र के रक्षक भी हैं।
हम सभी का कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरा-भरा भविष्य दें ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाया गया अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि यह मातृभूमि और मातृस्नेह दोनों को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल है
इस अभियान को हम लोगो को आगे बढ़ाना है और लोगो को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करना है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा,चेयरमैन रामजी गुप्ता,अधिशाषी अधिकारी गुंजन गुप्ता एवं सभासद मौजूद रहे।