दरगाह आलिया कादरिया यासीनिया में उर्स के मौके पर महफिले ईद मिलादुन्नबी व दस्तारबंदी का हुआ शानदार प्रोग्राम

0
34

बांगरमऊ,उन्नाव।नगर के मोहल्ला सैय्यदवाड़ा में स्थित मशहूर दरगाह आलिया कादरिया यासीनियां में उर्से कादरी यासीनी के मौके पर खानकाह में होने वाली महफिले ईद मिलादुन्नबी में मदरसा कादरिया यासीनिया से फारिग होने वाले सात तलबा की रस्में दस्तारबंदी का शानदार प्रोग्राम बीती मंगलवार की रात में हुआ। इस मौके पर खानकाहों के सज्जादगान और मुल्क के अजीम उल्मा-ए-किराम मौजूद रहे।
दरगाह के साहिबे सज्जादा हजरत सैयद अतहर कादरी मियां की सरपरस्ती और पीरजादा गयासुद्दीन कादरी उर्फ गौसी मियां साहब और मौलाना अब्दुल मुबीन रिजवी की कयादत में होने वाले इस जलसे में सफीपुर की मशहूर दरगाह के सज्जादानशी हजरत नवाजिश मोहम्मद फारूकी व बलरामपुर से हुजूर शैखुल उलेमा मुफ्ती रहमतुल्लाह कादरी तथा फफूंद शरीफ से हजरत मौलाना सैयद नवाज अख्तर चिश्ती मियां आदि ने भी शिरकत की। इसके साथ ही खुशूसी खिताब के लिए हजरत फकीहुल अस्र अल्लामा अब्दुल समद साहब भदोही व शहर काजी मुफ्ती यूनुस राजा कानपुरी और मुफ्ती शेर मोहम्मद लखनवी ने भी अपना बेहतरीन खिताब किया। जलसे में कुरआन पाक को हिफ़्ज़ करने वाले खालिद, महफूज, फरहान, अब्दुल लतीफ, अब्दुल मुबीन, हारिस, जावेद की दस्तारबंदी की गई। प्रोग्राम की निजामत कलीम दानिश कानपुरी ने की। इस मौके पर पीरजादा गयासुद्दीन कादरी (गौसी मियां), मौलाना अब्दुल मुबीन, मौलाना मोहम्मद जीशान, नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व अध्यक्ष इजहार खां “गुड्डू”, समाजसेवी फजलुर्रहमान, हुसैनी मस्जिद के पेश इमाम मो० जियाउल हक चिश्ती, ज़ुबैर खां, अब्दुल कादिर, हसीन अहमद, अकील खां, ज़मीर खां, इरफान अहमद, हामिद अली सहित काफी तादाद में मुरीद व हकीदतमंदों के साथ ही नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here