नहर में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

0
27

उन्नाव।कोतवाली पुरवा क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब बेहटा गांव के पास से गुजरने वाली नहर की टेल में एक अज्ञात युवक का शव उतराता हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने शव को सबसे पहले देखा और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाल पुरवा, अमरनाथ, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। प्रारंभिक निरीक्षण में मृतक की आयु लगभग 40 वर्ष के आसपास आंकी गई है। शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग दो से तीन दिन पुराना है, जिसके कारण उसमें सड़न भी शुरू हो गई थी।
पहचान और बरामदगी
मृतक के शरीर पर काली पैंट और लाइनदार (धारीदार) शर्ट पाई गई है। शव के पास से सेना की वर्दी के रंग जैसा एक बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तत्काल बैग की तलाशी ली, लेकिन उसमें से मृतक की पहचान या मामले से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सुराग या दस्तावेज नहीं मिल सका।
पुलिस कार्रवाई
कोतवाल अमरनाथ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता मृतक की शिनाख्त करना है, जिसके लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है और गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास मृतक से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो वह पुरवा कोतवाली में सूचित करे।
क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने की खबर से सनसनी का माहौल है और लोग तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here