बांगरमऊ,उन्नाव ।कस्बा गंजमुरादाबाद से गंजजलालाबाद होते हुए नयागाँव तक 17 किमी सड़क दोहरी करण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। जिसका भूमि पूजन समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित द्वारा किया गया। भूमि पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। इस मार्ग का निर्माण कार्य गंजमुरादाबाद रेलवे क्रासिंग से प्रारम्भ हुआ है। मार्ग के बन जाने से नयागाँव से लेकर दारुकुइया, हेरवल, भसूडा, नसीरपुर, सरांय सुल्तान सहित लगभग 2 दर्जन गाँव के निवासियों के विकास के लिए नए द्वार खुल जाएंगे।
गंजमुरादाबाद से नयागाँव तक सीधा आवागमन बढ़ जाने से क्षेत्र वासियो को प्यापारिक लाभ के साथ ही गंजमुरादाबाद रेलवे स्टेशन होने के कारण यह क्षेत्र रेलमार्ग से भी जुड़ जायेगा। इस सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2016 से निरन्तर प्रयास प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेश दीक्षित द्वारा शासन स्तर पर किया जा रहा था जो अब फलीभूत हुआ है। दर्जनों प्रक्रियाओं व बाधाओं को दूर करते हुए इस मार्ग का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया। इससे क्षेत्रीय जनता उत्साहित है। लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग में पड़ने वाले शारदा नहर पुल का चौड़ी करण भी होगा। यह मार्ग एक वर्ष के अंदर पूर्ण होने की संभावना है। मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम गंज जलालाबाद के अंदर सी सी रोड नाली और फुटपाथ भी बनेगा जिससे गाँव का सौंदर्य तो बढ़ेगा, साथ ही साथ ग्राम का चहुँमुखी विकास भी होगा।