बांगरमऊ, उन्नाव ।ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर नगर के नानामऊ तिराहा पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के अध्यक्ष राम जी गुप्ता द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मालूम हो कि ज्येष्ठ माह के महीने में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। ज्येष्ठ माह के मंगल को बड़ा और बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। इसलिए इस विशेष दिन पर काफी संख्या में लोग जगह-जगह लंगर और भंडारा आदि का आयोजन करते हैं। नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के अध्यक्ष राम जी गुप्ता द्वारा ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें छोला- चावल व पना आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर आर्यन ग्रुप के इंचार्ज कुलदीप दीक्षित, केतन गुप्ता, सूरज, चंद्र प्रकाश, अभिषेक दीक्षित, नारायण गुप्ता, सभासद आफाक अहमद, वीरपाल, राहुल शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।