फतेहपुर चौरासी में बड़े मंगल पर भंडारे की धूम, 25 से अधिक स्थानों पर प्रसाद वितरण

0
48

उन्नाव।नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में आज बड़े मंगल के पावन अवसर पर धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव की अभूतपूर्व छटा देखने को मिली। पूरे नगर में धार्मिक उल्लास के साथ लगभग 20 से 25 स्थलों पर भंडारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
सुबह से ही विभिन्न मंदिरों और प्रमुख चौराहों और सड़कों पर भंडारे की तैयारियां शुरू हो गई थीं। दोपहर होते-होते हर स्थान पर प्रसाद लेने वालों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालुजन पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ भंडारे में शामिल हुए और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्थानीय समाजसेवियों, व्यापारियों, धार्मिक संस्थाओं और युवा मंडलों ने मिलकर बड़े स्तर पर इस आयोजन को सफल बनाया। कहीं पूड़ी-सब्जी और हलवा का प्रसाद बांटा गया तो कहीं खीर और चने और शर्बत का वितरण हुआ। पूरे नगर में जय बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।और भक्तों नें घी सिंदूर से हनुमान जी को चोला चढ़ा एवं झंडा लगा कर सुन्दर कांड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ कर आराधना की।
नगर वासियों ने बताया कि यह आयोजन हर साल की भांति इस बार भी बेहद भव्य और अनुशासित तरीके से संपन्न हो रहा है। नगर पंचायत और प्रशासन ने भी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में पूर्ण सहयोग किया।
बड़े मंगल का यह पर्व नगर की आस्था, सेवा भावना और सामूहिक सहयोग का अनुपम उदाहरण बन गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष मिथलेश जायसवाल के आवास पर,त्यागी बाबा कुटी दोस्तपुर शिवली और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी में विशेष रूप से भंडारों का आयोजन किया गया। दोस्तपुर शिवली में त्यागी बाबा की कुटी पर आर पी एस समाचार न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री द्वारा कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। वह ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवारों में भंडारा करते चले आ रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here