जिला अधिकारी दफ्तर बना रणक्षेत्र, सिंगहा की जमीन को लेकर ग्रामीणों का बवाल, पुलिस से भिड़ंत में हाथापाई, पांच को पुलिस ने हिरासत में लिया

0
22

उन्नाव।सिंगहा गांव की 180 बीघा ग्राम समाज की जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में DM कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान DM कार्यालय परिसर में जबरदस्त हंगामा, नारेबाजी और पुलिस से तीखी झड़पें देखने को मिलीं। मामला उस वक्त बिगड़ा जब पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेने की कोशिश की जिसके बाद महिलाओं और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के सिंगहा गांव से आए पुरुष, महिलाएं और बुजुर्गों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की जमीन को खेल मैदान के रूप में चिह्नित किया गया था, लेकिन कुछ दबंग वर्षों से उस पर अवैध कब्जा जमाए खेती कर रहे हैं। प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई लेकिन *सिर्फ आश्वासन ही मिला। ग्राम प्रधान ने मंच से स्पष्ट कहा, “गांव के बच्चों को खेलने की जगह नहीं है, दबंग खेती कर रहे हैं। बार-बार प्रशासन के दरवाज़े खटखटाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब अगर हमारी जमीन खाली नहीं कराई गई तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।” जब ग्रामीणों ने कार्यालय परिसर में घुसने की कोशिश की पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान सदर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह व एक सिपाही द्वारा भीड़ से एक युवक को खींचकर हिरासत में लेने पर मामला भड़क गया। महिलाओं ने युवक को छुड़ाने की कोशिश की, जिससे पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की हुई। हाथापाई में एक महिला थानाध्यक्ष को हल्की चोट आई, जबकि सदर कोतवाली प्रभारी की वर्दी का एक स्टार टूट गया। बता दे कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एडीएम सुशील कुमार और एसडीएम रामदेव निषाद ने प्रदर्शनकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि “राजस्व अभिलेखों की जांच कराकर यदि कब्जा अवैध पाया गया तो तुरंत कार्रवाई होगी।” हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि *वे इस बार सिर्फ जांच से संतुष्ट नहीं होंगे, जब तक जमीन कब्जामुक्त नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग रामशरण ने कहा, “यह जमीन हमारे बच्चों के खेलने के लिए है, दबंगों को मुनाफा कमाने के लिए नहीं। अब हम पीछे नहीं हटेंगे।” सीता देवी महिला प्रदर्शनकारियों में सबसे आगे थीं, उन्होंने कहा कि पुलिस हमें डरा नहीं सकती। हमें हमारी जमीन चाहिए, हम दबाव में नहीं आएंगे। घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन जल्द ही कब्जा मुक्त कराने की दिशा में कदम उठा सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here