असोहा, उन्नाव।एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर असोहा पुलिस ने गांव जबरेला स्थित उन्नाव – लखनऊ बार्डर पर नाका बन्दी के तहत चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवारों को रुकवाकर कागजात मांगे कागजात पूर्ण ना मिलने पर व बिना हेलमेट के पुलिस ने 17 बाईकों का चालान किया है।वही चार पहिया वाहनों को रुकवाकर डिग्गी आदि खुलवाकर चेकिंग की।एसओ विमल कांत गोयल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सीमा बार्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमे 17 बाईकों का एक हजार प्रति बाइक का चालान किया गया है।बाइक सवारों को हेलमेट व पूर्ण कागजात लेकर चलने की हिदायत दी गई है।