बांगरमऊ,उन्नाव ।पुलिस उपाधीक्षक अरविंद चौरसिया और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह ने सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ हरदोई उन्नाव मार्ग ,नानामऊ मार्ग, लखनऊ मार्ग और संडीला मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बगैर परमिट के करीब एक दर्जन ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सीज कर दिया और सभी अवैध संचालित वाहनों को कोतवाली परिसर भेजा गया। पुलिस द्वारा अचानक वाहन चेकिंग अभियान से ऑटो और ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया और पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए अपने वाहन के साथ चालक इधर-उधर गलियों में छिपते नजर आए। सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि बगैर वैध प्रपत्रों के कोई भी वाहन सड़क पर चलने नहीं दिया जाएगा। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।