उन्नाव।आज हर्षो उल्लास के साथ उन्नाव जनपद के ब्लॉक फतेहपुर चौरासी के ग्राम हफीजाबाद में उन्नाव जनपद के प्रथम परशुराम मंदिर की स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा द्वारा पूजन की शुरुआत कर किया गया। जिसमें मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर शुक्ला संरक्षक राजीव बाजपेई व संरक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ला एडवोकेट व गुड्डू शुक्ला ,अतुल शुक्ला ,श्याम दीक्षित हर्षित दीक्षित अजय तिवारी, अनुज द्विवेदी ,वंश गोपाल मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान पुष्कर शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आरती बाजपेई, विदुषी वाजपेई एडवोकेट ,अनुभव शुक्ला एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ, आचार्य मे पंडित रामदेव शास्त्री जी, प्रवीण दीक्षित जी ,शिव शंकर पांडे जी ,आशीष शुक्ला जी , कमलेश बहेलिया आदि लोगों ने हवन पूजन करवाया। मुख्य यजमान के तौर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर शुक्ला सपत्नी पूजा मिश्रा के साथ संपूर्ण पूजन कार्य प्रारंभ किया गया। परशुराम मंदिर के इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो ब्राह्मण एवं अन्य लोग सम्मिलित होकर इस दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भगवान परशुराम जी का आवाहन किया।