26 लाख के लालच में तीन दोस्तों ने ही की मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या,शराब पिलाकर सिर पटक कर की हत्या, शव पाइप में छिपाया, सच्चाई जानकर कांप उठे गांव वाले

0
35

उन्नाव। के बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हरईपुर गांव निवासी अंकित पटेल (27) की हत्या रुपयों के लालच में उसके ही तीन दोस्तों अमित, अभिषेक और मोहित ने मिलकर कर दी।
26 लाख की गलतफहमी बनी खून की वजह
मृतक अंकित हरदोई के गौसगंज में मेडिकल स्टोर चलाता था।
एक महीने पहले उसके दोस्तों को गलतफहमी हुई कि अंकित के खाते में 26 लाख रुपये हैं। तभी से तीनों दोस्त रुपये हड़पने की साजिश रचने लगे।
डेबिट कार्ड चुराया, OTP के डर से नहीं निकाल पाए पैसे
सबसे पहले डेबिट कार्ड चुराया लेकिन OTP मोबाइल में आने के कारण रुपये नहीं निकाल पाए।18 मई को मोबाइल चुराने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।आखिरकार 23 मई को शराब पिलाकर अंकित की हत्या कर दी और शव को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के पाइप में छिपा दिया।
प्लानिंग इतनी गहरी कि पुलिस भी चकमा खा गई
अंकित की गुमशुदगी पर पुलिस दोस्तों के साथ मिलकर उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन जांच में इन्हीं दोस्तों की कॉल डिटेल से राज खुला।अभिषेक की आखिरी कॉल अंकित के मोबाइल पर पाई गई और अमित ने मृतक के भाई से हाल ही में 10 हजार रुपये उधार मांगे थे, जिससे पुलिस को शक हुआ।
हत्या के बाद सबूत मिटाने की पूरी कोशिश
बाइक की नंबर प्लेट तोड़ी बाइक को 20 किलोमीटर दूर फेंका
घटनास्थल पर पड़ी खून की मिट्टी ढक दी,मोबाइल की सिम तोड़ी और पाइप में शव छिपा दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि अंकित के खाते में वास्तव में सिर्फ 6 लाख रुपये थे, न कि 26 लाख।रुपये नहीं निकाल पाने पर हत्या कर शव छिपाया गया और तीनों भागने की तैयारी में थे।
मोहित के पास से मृतक का डेबिट कार्ड और टूटा मोबाइल बरामद किया गया है।
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि अभिषेक, अमित और मोहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हत्या की बात कबूल ली है और वारदात में इस्तेमाल हर सबूत अब पुलिस के पास है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here