लोगो से नशामुक्ति व जीव हत्या से दूर रहने का संदेश बाबा जय गुरुदेव के सत्संग समारोह में किया

0
24

बांगरमऊ,उन्नाव।क्षेत्र के गांव नया खेड़ा में दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित बाबा जय गुरुदेव के एक दिवसीय सत्संग समारोह में मुख्य वक्ता रायबरेली के प्रेमी बल्देव ने लोगों से नशा मुक्ति और शाकाहारी बनने का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से जीव हत्या कर अपने शरीर को कब्रिस्तान बनाने से रोकने की अपील की।
बाबा जयगुरूदेव के परम शिष्य बल्देव ने कहा कि इन आंखों से जो कुछ दिखाई दे रहा है, वह सब झूठ है। सिर्फ आत्मा और परमात्मा ही अजर, अमर और अविनाशी है। दरिद्रता अर्थात अज्ञानता से बड़ा कोई दुःख नहीं और संत मिलन से बढ़कर कोई सुख नहीं है। उन्होंने उपस्थित प्रेमियों को उपदेश दिया कि चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी है। नारी जाति का सदैव सम्मान करें। मेहनत की कमाई से परिवार का भरण-पोषण और परमार्थ करें। मांस, मछली, अंडा व मदिरा आदि के सेवन से शरीर में विकार उत्पन्न होते हैं। इन सभी विकारों से बचना है। कुसंग से बचें और जाति-पाति के झगड़े एवं ईष्र्या भाव में कतई न फंसे। सबसे बड़े देवता मां-बाप और सास-ससुर की सेवा करें तथा प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जयगुरुदेव नाम परमात्मा का सुमिरन और भजन करें। सत्संग में गिरीश यादव, गजोधर प्रजापति, लालू गौतम, मान सिंह यादव, राम दयाल कुशवाहा, राजकुमार यादव, दयाराम गौतम, रामसेवक यादव, छेद्दू गौतम, सुरेश यादव व आदि सहित सैकड़ों अनुयाई शामिल हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here