फाईनल मुकाबले में खेवराई टीम ने जीत हाशिल की रहिमाबाद टीम बनी उपविजेता दोनों टीमो को मोहम्मद अहमद खान ने किया सम्मानित

0
27

उन्नाव ।कुरसठ के निकट स्टेडियम में कुरसठ के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद खान द्वारा आयोजित एन०पी डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में देर रात्रि फाईनल मैच रहिमाबाद और खेवरही टीम के बीच खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुवे खेवरही टीम ने मुकाबला जीत लिया वहीं रहिमाबाद टीम उपविजेता बनी । पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अहमद खान ने अपनी टीम के साथ मिलकर खेवरही टीम के कैप्टन मोहसिन को ट्राफी व एक लाख बीस हजार रुपये देकर सम्मानित किया वहीं उपविजेता टीम रहिमाबाद के कैप्टन मुदस्सिर अली को ट्राफी व साठ हजार रुपये देकर सम्मानित किया । उपस्थित जनसमूह ने सफल आयोजन के लिये मोहम्मद अहमद को बधाई दी । कार्यक्रम में व्यवस्थापक गुड्डू खान,शावेज खान,शाहबे आलम,रईश अहमद सुल्तान,महबूब नज़र,शकील शेख,तुषार गौरव दुबे एडवोकेट,नदीम खान,आज़ाद अहमद,गुलशाद अंसारी,अफसार बीडीसी एवं कमेटी के मोहसिन,सीमू खान,हसीब खान,परवेज खान, जियाउर्रहमान,मुकर्रम,मुहीब खान,मोनू,आसिफ,इलियास,रौनक गाजी,साद अली,अनवार खां उर्फ मुन्ना,चुनक्के,
मिन्हाज,नियाजुद्दीन,अकलीम,जलालुद्दीन,मकसूद खान,वसीक खान,गजराज,अंकित,ज़ैद वसी,शकील,सुहैल,फिरोज,ईस्माइल,नदीम एवं नगरवासी क्षेत्रवासी व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहें ।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here