घाटमपुर में सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी,बीस हजार की नगदी समेत जेवरात किए पार, तीन संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद

0
45

संवाददाता,घाटमपुर। पतारा कस्बे में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात समेत नगदी पार कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं!पुलिस घटना का जल्द खुलासा करने के दावा कर रही है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन संदिग्ध कैद हुए है। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है।पीड़ित परिवार बड़े बेटे के घर कानपुर गया हुआ था! घाटमपुर थाना क्षेत्र पतारा कस्बा निवासी कैलाश श्रीवास्तव अपने घर में ही क्लीनिक चलाते हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी अध्यापिका पत्नी और बेटा कानपुर में बड़े बेटे के घर पर रह रहे थे। कैलाश भी रोज़ाना शाम को क्लीनिक बंद करके कानपुर चले जाते थे। मंगलवार सुबह जब मरीज क्लीनिक पर पहुंचा तो मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था, जिसकी जानकारी मरीज ने कैलाश श्रीवास्तव को दी। सूचना पाते ही कैलाश आनन फानन घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा, कि कमरों के ताले टूटे पड़े थे। और घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कमरे में अलमारी का लॉकर तोड़कर उसने रखे करीब बीस हजार रुपये की नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोर चोरी कर ले गए है। उन्होंने घर में चोरी की सूचना फोनकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस घटना का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो तीन संदिग्ध युवक घर में जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here