संवाददाता,घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र कानपुर से जहानाबाद की ओर जा रही एक प्राइवेट बस ने ओवर टेक कर रहे बाइक मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गांव गोपालपुर निवासी विशाल पुत्र राजेंद्र सिंह 23 जो अपने साथी लकी पुत्र शिव विजय के साथ मोटर साइकिल से साढ़ निजी काम से आए थे वहां से वापस गोपालपुर जा रहे दोनों साथी अभी साढ़ थाने से आगे इंडियन पंप के आगे पहुंचे ही थे तभी कानपुर से जहानाबाद जा रही एक प्राइवेट बस को ओवर टेक करने लगे ओवरटेक करते समय बस से बाइक में टक्कर हो गई जिससे दोनों साथी दूर उछल कर गिरकर गंभीर घायल हो गए! राहगीरों ने एक निजी वाहन से दोनों गंभीर घायलों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने विशाल को कानपुर लिए जा रहे थे तभी विशाल ने रास्ते में दम तोड दी,वहीं लकी को कानपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है! मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का भाई था जो कि वो अपने पिता के साथ खेती किसानी में सहयोग करता था घर की माली हालत ठीक नहीं है।
साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है बस को हिरासत में लेकर परिजनों की तहरीर मिलने के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।