संवाददाता,घाटमपुर। बीते 23 अप्रैल को हरदौली ग्राम पंचायत के मजरा महुआपुर निवासी शिव बरन का 11 वर्षीय बेटा आशीष की यमुना नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई थी! जिसकी रिपोर्ट तहसील अधिकारियों द्वारा राहत आपदा प्रबंधन जिला प्रशासन को भेजी गई जिला प्रशासन ने त्वरित नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मृतक के परिवार के सीधे बैंक खाते में जिला राहत आपदा कोष से चार लाख की धनराशि ट्रांसफर की गई! उक्त राहत आपदा राशि प्रमाण पत्र (रसीद) पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर नायब तहसीलदार राजेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि (पूर्व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष) चंद्रभान सिंह परिहार,जिला पंचायत सदस्य रामकरन निषाद, ग्राम प्रधान उमाशंकर निषाद,पिंटू सिंह परमार, हुकुम सिंह यादव,लालता निषाद, डॉ.रणवीर सचान, रामगोपाल पासवान मोनू सिंह शेरभान सिंह क्षेत्रीय लेखपाल सहित सभी लोगों ने पीड़ित परिवार को राहत आपदा रसीद सौंपकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए श्री परिहार ने भावुक होकर बताया कि कानपुर में आगामी 30 मई को मा.प्रधान मंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर सांसद जी को अधिकारियों संघ बैठक में शामिल होने के कारण समयाभाव को लेकर वो नहीं पहुंच पाए तो सांसद जी ने प्रतिनिधि के रूप में उन्हें भेजा है! और बताया कि हम सभी पीड़ित परिवार के हर संभव मदद के लिए साथ हैं।
देखे कॉपी।