असोहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की कोई ब्यवस्था नहीं

0
37

असोहा,उन्नाव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पर इस भीषण गर्मी में पीने के पानी को मरीज त्राहि-त्राहि करते हैंअब इसका अनुमान लगाया जा सकता है कि इस प्रचंड गर्मी में तो मरीजों को दवा से ज्यादा जरुरत पीने के पानी की होती है,मरीजो को डाक्टर यह तो बताते हैं कि शरीर मे पानी की कमी है पानी खूब पियो लेकिन सायद इन डाक्टरों को यह नहीं मालूम कि उनके अस्पताल में ही पीने को एक बूद पानी नसीब नहीं है।गौर रहे कि हर सरकारी प्रतिष्ठानों में जनता को पीने के स्वक्ष पानी की ब्यवस्था रखना अनिवार्य है पर असोहा अस्पताल में ऐसा नहींहै। बताने चले कि असोहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तकरीबन दो सौ मरीजों की ओपीडी प्रतिदिन होती है तो समझा जा सकता है कि यहां पीने के पानी की न होने से मरीजों पर क्या बीतती होगी। लेकिन इस समस्या से सी एम ओ तथा असोहा अस्पताल के अधीक्षक से कोई सरोकार नहीं है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here