मियाँगंज में भारत आम मंडी का फीता काटकर किया गया आगाज

0
22

उन्नाव।सण्डीला मार्ग पर मियाँगंज चौराहे के समीप स्थित भारत आम मंडी का सुभारम्भ सम्राट विकास यादव प्रभारी विधानसभा गोविंदनगर ने फीता काटकर किया । भारत आम मंडी संचालक आकाश यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया कई प्रदेशों के व्यापारी आये हैं जो खरीदारी करके आम बाहर भेजेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन ब्रजकिशोर वर्मा, लकी ट्रांसपोर्ट के मालिक ज़ियाउल हक अंसारी, समाजसेवी शीबू अहमद, विजय सिंह, सुभाष यादव, पप्पू यादव, संदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अनिल मिश्रा,कन्हैया सिंह,मोनू सिंह, राज गुप्ता, रौनक यादव, हिमांशु यादव, रौनक सविता, अंकज सिंह, अफसार, आजम, खालिद, राहुल, पिन्टू ठाकुर, शादाब, टेनी मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here