असोहा, उन्नाव।आज मंगलवार दोपहर 1 बजे असोहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स ( इंपैक्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत )व एन टी ई पी के अथक प्रयासों से टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम में कल्प हॉस्पिटल कालूखेड़ा प्रभारी डॉक्टर विजय शुक्ला व फातिमा नर्सिंग होम के डॉक्टर मोहम्मद शकील एवं कालूखेड़ा के प्रधान उत्कर्ष दीक्षित के सहयोग से 30 टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी गई। कल्प हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रभारी विजय शुक्ला ने 15 टीबी मरीजो को गोद लिया फातिमा के डॉक्टर शकील ने 10 टीबी मरीजो को गोद लिया तो कालूखेड़ा प्रधान उत्कर्ष दीक्षित ने 5 मरीजो को गोद लिया इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी श्री बी पी सिंह, एस टी एस पल्लवी दिवाकर, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर विकास मिश्रा, डॉट्स प्रोवाइडर गणेश व अस्पताल के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।