नवाबगंज में दर्दनाक हादसा: बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम

0
37
Oplus_131072

उन्नाव।कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले में सोमवार रात एक दर्दनाक और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध और शोकाकुल कर दिया।
20 वर्षीय युवक अंकित की हाईवे पर टहलते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और जैसे ही उसका शव घर पहुंचा, मां गुड्डन ने बेटे को देख सदमे में दम तोड़ दिया।
क्या हुआ था?
अंकित, जो सिलाई का काम करता था, सोमवार रात टहलने के लिए निकला था।
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
* उसे तुरंत सीएचसी ले जाया गया, वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मंगलवार शाम 4 बजे जब एंबुलेंस शव लेकर घर पहुंची, तो मां गुड्डन की भी हृदयगति रुक गई और उन्होंने बेटे को देखकर वहीं प्राण त्याग दिए।

एक ही दिन, दो अर्थियां
अंकित अपने परिवार में सबसे छोटा था।
बड़े भाई वीरेंद्र और बहन पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोहल्ले में एक ही दिन में दो अर्थियों की तैयारी से मातम पसरा है, हर आंख नम है।
प्रशासन का बयान
अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया घटना की जांच जारी है। अंकित का पोस्टमार्टम कराया गया है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।”
एक सड़क हादसा और एक ममता की मौत…
गांधीनगर मोहल्ले में शांति नहीं, सिर्फ सन्नाटा है।
यह घटना सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक करुण सच्चाई है—कि एक मां का दिल बेटे से ज्यादा नहीं सह सकता।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here