माखी की शादी में लूट का खुलासा, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, नकदी व तमंचा बरामद

0
27

उन्नाव।माखी थाना क्षेत्र के चौहान गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। 71 वर्षीय रामसजीवन यादव से नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक के *पैर में गोली लगी है।
कैसे हुई लूट और मुठभेड़?
17 मई को रामसजीवन यादव, ग्राम जंगलीखेड़ा निवासी, शादी समारोह में हिस्सा लेने चौहान गेस्ट हाउस पहुंचे थे। वे जैसे ही गेट पर बैग लेकर खड़े हुए, तभी अपाचे बाइक सवार दो युवकों ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गए।
वारदात के बाद माखी थाने में एफआईआर संख्या 181/25 धारा 309(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।
25 मई की रात करीब 9:30 बजे, पुलिस को बाइक सवार संदिग्धों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली। भीमेश्वर मंदिर-रामसिंह खेड़ा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरा मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1ऋषभ पुत्र नवरंग सिंह (25)– घायल
2 कल्लू उर्फ विजय पुत्र मुकेश (19) – गिरफ्तार
(दोनों निवासी ख्वाजगीपुर करोवन, थाना कोतवाली सदर, उन्नाव)
बरामदगी
01 तमंचा 315 बोर
* 01 तमंचे में फंसा कारतूस
01 जिंदा कारतूस
लूटी गई नकदी ₹12,300
घटना में प्रयुक्त TVS Raider बाइक (UP35 BP 5722)
घायल आरोपी को CHC मियागंज भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की तत्परता पर परिजनों ने जताया संतोष
रामसजीवन यादव ने बताया कि “हमारी शादी की खुशियां लूट में बदल गई थीं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से अब सुकून मिला है।”
माखी पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की समन्वित कार्रवाई ने दिखा दिया कि तकनीकी निगरानी और तेज़ रिएक्शन से अपराधियों को नकेल कसी जा सकती है। ये ऑपरेशन जिले के अन्य थानों के लिए भी एक मिसाल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here