कुरसठ में एन०पी डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर हुवा उद्घाटन

0
34

उन्नाव।कुरसठ के निकट स्टेडियम में कुरसठ के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद खान द्वारा आयोजित एन०पी डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का सुभारम्भ समाजवादी पार्टी के नेता इमरान सिद्दीकी व टूर्नामेंट के आयोजक पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद खान ने फीता काटकर किया और कहा ये आयोजन करके प्रसन्नता हो रही है वहीं जानकारी देते हुवे बताया की फाईनल में विजेता टीम को एक राईडर बाईक व उपविजेता टीम को साठ हजार रूपये पुरुस्कार के रूप में दिये जायेंगे। सपा नेता इमरान सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में व्यवस्थापक गुड्डू खान,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफवी, रईश अहमद सुल्तान,महबूब नज़र,असद अंसारी लेखपाल,हाशिम खान,अमित अंकज तिवारी,शकील शेख,शहजादे मोबीन,तुषार गौरव दुबे एडवोकेट, नदीम खान, शीबू अहमद, आज़ाद, ऊरूज अहमद, मुख्तार परवेज, गुलशाद अंसारी एवं कमेटी के मोहसिन, सीमू खान, सावेज खान, हसीब खान, परवेज खान,जियाउर्रहमान, शाहबे आलम, मुकर्रम, मुहीब खान, मोनू, आसिफ, इलियास, रौनक गाजी, साद अली, मिन्हाज, नियाजुद्दीन, अकलीम, साउद्दीन, जलालुद्दीन, मकसूद खान, वसीक खान, गजराज, अंकित, ज़ैद वसी, शकील, सुहैल, फिरोज, ईस्माइल, नदीम एवं नगरवासी क्षेत्रवासी व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here