बांगरमऊ,उन्नाव।गैर प्रांत से घर लौट रहा नागरिक रहस्यमय ढंग से कही लापता हो गया पत्नी ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
बांगरमऊ नगर के मोहल्ला पन्नी टोला निवासिनी रेशमा पत्नी उमेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनके पति बीते 14 मई को ट्रेन में बैठकर बंगलौर से घर आ रहे थे इसी क्रम में 17 मई को उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया कि तुम्हारा बैग कपड़ा व नगदी लखनऊ आकर ले ले जिससे पीड़ित परिजनों के साथ लखनऊ स्टेशन पहुंची जिसके बाद से सूचना देने वाला फोन नहीं लग सका।पीड़ित ने पति की गुमशुदगी हेतु पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।