संवाददाता,घाटमपुर।पतारा में ओवरटेक कर रहे डंपर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक स्टेयरिंग में फंस गया। राहगीरों सही मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकालकर घायल अवस्था में पहुंचाया सीएचसी घाटमपुर जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। हादसे में कार के एयरबैग खुलने से कार सवार की बची जान पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय खलित कुरैशी पुत्र मोहम्मद अरविंद कार लेकर सोमवार दोपहर निजी काम से कानपुर जा रहे थे। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोड़ के पास सामने से ओवरटेक करके आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कारमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। और चालक स्टेयरिंग में फंस गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में युवक को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। वही डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद कार में आगे लगे दोनों एयरबैग खुल गए। जिससे चालक की जान बच गई हालांकि टक्कर इतनी तेज थी, कि कानपुर सागर हाइवे पर कार का फाइबर और कांच लगभग सौ मीटर दूर तक बिखर गया है।
देखे फोटो।