बाइकों की आमने सामने हुई भिडंत दो की मौत, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल हालत,गंभीर दो जिलास्पताल रेफर, पुलिस जांच में जुटी

0
35
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। ब्लॉक गेट के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। साथ ही दो घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ दोनो के शव को पीएम के लिए भेजा है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के राहा गांव निवासी 35 वर्षीय मुकेश अपने गांव निवासी साथी 50 वर्षीय सुनील के साथ बाइक से सोमवार शाम घाटमपुर से गांव वापस लौट रहे थे। तभी घाटमपुर नगर स्थित ब्लॉक गेट के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार रेऊना थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी 19 वर्षीय अन्नू गांव निवासी साथी 35 वर्षीय छोटू उर्फ अर्पित से भिड़ंत हो गई। हादसे में चारो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से भेजा सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां डाक्टर ने राहा गांव निवासी मुकेश व सुनील को मृत घोषित कर दिया। वही अन्नू और छोटी उर्फ अर्पित को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवकों के शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। हादसे के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ दोनो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मृतक फाइल फोटो।

(1)
(2)

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here