संवाददाता,घाटमपुर।दो दिन पहले आए तूफान में घाटमपुर में दो लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई! घाटमपुर विधायक सरोज कुरील की पहल पर दैवीय आपदा योजना के तहत दोनों परिवारों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। गुगुरा निवासी शिवनारायण सिंह यादव की पत्नी के खाते में नरवल तहसील प्रशासन ने चार लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भेजे। वहीं, तहसील घाटमपुर के ग्राम हथेही मजरा भगवंतपुर की स्वर्गीय राधा देवी के पुत्र उमेश चंद्र के खाते में भी चार लाख रुपए आरटीजीएस से भेजे गए।विधायक सरोज कुरील ने मृतकों के घर पहुंचकर प्रमाण पत्र सौंपे और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान तहसीलदार विनीता पांडेय, नायब तहसीलदार शिखा शुक्ला, कानूनगो राजेंद्र सिंह, लेखपाल वेद प्रकाश त्रिवेदी, तहसीलदार घाटमपुर लक्ष्मीकांत बाजपेई, लेखपाल विकास सचान और कानूनगो बहुद्दीन के साथ गुगुरा व भगवंतपुर ग्रामीण बड़ी संख्या मौजूद रहे। सहायता राशि प्रमाण पत्र देते समय विधायक सरोज कुरील सहित सभी की आँखें नम थीं।
देखे फोटो।