ड्रिल मशीन में फंसकर मौत

0
22

बांगरमऊ,उन्नाव।कोतवाली क्षेत्र के गांव उम्मरपुर वक्तौरी में पेयजल की पाइप लाइन डालने के लिए होल करते समय अचानक एक तकनीकी कर्मचारी ड्रिल मशीन में फंस गया। जिससे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
हर घर नल से जल परियोजना के तहत कोतवाली क्षेत्र के गांव उम्मरपुर वक्तौरी में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डाली जा रही है। जिला आजमगढ़ के थाना मेह नगर अंतर्गत ग्राम बारबा सागर रसूलपुर निवासी जय नरायण 33 वर्ष पुत्र राम सगुन यादव पाइप लाइन डालने के लिए ड्रिल मशीन चला रहा था। तभी आज रविवार को दोपहर के समय अचानक चालक जयनराएन किसी तरह ड्रिल मशीन में फंसकर लहूलुहान हो गया। अन्य साथी कर्मी आनन-फानन घायल मशीन चालक को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। सहकर्मियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। परिवार के कमाऊ सदस्य की अचानक मौत की ख़बर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here