कानपुर,उड़ान एक आशा फ़ाउंडेशन द्वारा रविवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम “ओजस” का आयोजन किया गया जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों से न केवल अपने विद्यालय, अपितु कानपुर नगर का नाम भी गौरवान्वित किया है। यह कार्यक्रम गैंजेस क्लब में प्रारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमिला पांडेय मेयर कानपुर रही उड़ान की ओर से शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के 80 बच्चों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सरिता वाहब द्वारा किया वही मुख्य रूप से गीता कपूर,डॉ प्रदीप,डॉ शरद दमेले,डॉ अभिनीत गुप्ता,डॉ अर्चना भदौरिया,डॉ सोनिया डॉ रत्ना,डॉ रिद्धि,डॉ जया त्रिवेदी,डॉ श्रुति अरोड़ा,डॉ निरति,अरुणेन्द्र सोनी सहित आदि उपस्थित रही।