कानपुर। रेड की टीम ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर स्पार्क ट्रॉफी के लिए डॉक्टर गौर हरी सिंघानिया स्मारक स्टेट वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता होने का श्रेय प्राप्त किया। कमला क्लब मैदान में खेले गए फाइनल मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन का स्कोर बनाया। इसमें सबसे ज्यादा प्रियांशी यादव के 36 रन शामिल हैं। अर्चना देवी, सोती ठाकुर व सिद्धि सिंह ने दो दो विकेट लिए। जवाब में कानपुर रेड ने चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें सर्वाधिक 40 रन बबीता यादव के शामिल है। लखनऊ की ओर से कप्तान काजल टम्टा ने दो विकेट लिए। अर्चना देवी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बबीता यादव,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अर्चना देवी, जबकि प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट एकता सिंह रही। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक सतीश निगम ने बतौर मुख्य अतिथि किया। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर राहुल सप्रू ,संजय तिवारी,एस एन सिंह,रीता डे,अनूप जैन और कौशल किशोर मौजूद थे। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के महाप्रबंधक दिनेश कटिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।