असोहा एवं पुरवा-खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में समर कैंप के प्रथम सप्ताह में बच्चों एवं अभिभावकों में इसे लेकर बहुत ही प्रेरक एवं सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए

0
30
Oplus_131072

असोहा,उन्नाव।आज शनिवार दोपहर 12 बजे समर कैम्प में पहुँची खण्ड शिक्षाअधिकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020″ को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में बच्चों में शैक्षिक सामाजिक, सांस्कृतिक, अनुभव एवं खेल आधारित रोचक मनोरंजक, उत्साहवर्धक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न जीवनोपयोगी कौशलों का विकास करने हेतु 21 मई 2025 से 10 जून 2025 तक समर कैंप का आयोजन किया गया है।
असोहा एवं पुरवा-खंड शिक्षा अधिकारी आंँचल सिंह के नेतृत्व में समर कैंप के प्रथम सप्ताह में बच्चों एवं अभिभावकों में इसे लेकर बहुत ही प्रेरक एवं सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। बीईओ आंँचल सिंह ने असोहा एवं पुरवा के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के साथ स्वयं प्रतिभाग करते हुए बच्चों को प्रेरित एवं उत्साहित किया तथा कई प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं रचनात्मक कौशल सिखाए।
इस दौरान उन्होंने गर्मी, लू एवं हीट वेव से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए तथा बच्चों को दिए जा रहे सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

प्रथम सप्ताह के समर कैंप में बच्चों ने योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, रीडिंग, सांस्कृतिक विरासत, साफ-सफाई-स्वच्छता, क्ले- मॉडलिंग, इनडोर एवं आउटडोर गेम्स, पेंटिंग-ड्राइंग, सिंगिंग- डांसिंग, एवं विभिन्न गतिविधियों का जमकर आनंद लिया।

बीईओ आंँचल सिंह ने स्वयं उच्च प्राथमिक विद्यालय बनिगांव में बच्चों व अभिभावकों के साथ सुंदर ढोलक वादन, सांस्कृतिक लोकगीतों एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की रोचकता एवं कौशल विकास का संवर्धन किया।

असोहा एवं पुरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अभूषा,मुक्तेम‌ऊ, मंगतखेड़ा, दरसवां, झकवासा,पहासा, बैगांव, रामपुर, असावर, गोसाईं खेड़ा, असोहा, पीएम श्री बनिगवां आदि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय असोहा में समर कैंप का सुंदर एवं सार्थक आयोजन किया गया ।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here