उन्नाव।क्षेत्र के ग्राम बेरिया गाड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आज बांगरमऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुनलाल दिवाकर ने सोलर पैनल, किचन रूम, किचन शेड व छात्राओं के लिए रूम रैक का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बांगरमऊ खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह एवं गंजमुरादाबाद खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री दिवाकर ने कहा कि जहाँ सोलर पैनल लग जाने से विद्यालय को निर्बाध बिजली मिलेगी वहीं रुम रैक से छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार की मन्शा अनुसार विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।समर कैंप में उपस्थित सभी छात्राएं विद्यालय गतिविधियों में सम्मिलित हुई। उद्घाटन समारोह के प्रारंभ मे छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की वार्डन छाया कटियार, ग्राम प्रधान खेमराज सिंह, सर्वेश कुमार, टिंकू शुक्ला जिरिकपुर व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।वहीं आज ही विकासखंड फतेहपुर चौरासी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में रैंप व समर कैंप कार्यक्रम में पहुंचकर ब्लाक प्रमुख मनोज निषाद नें फीता काटकर उद्घाटन किया व बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
देखे फोटो।