उन्नाव।अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ में आयोजित कलार्पण भारत, बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया एवं राज्य ललित कला अकादमी द्वारा फतेहपुर चौरासी राजीव पुरम (काली मिट्टी) निवासी अभिनेता सूरज गौतम को कला भूषण सम्मान से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व राष्ट्रीय महामंत्री धनंजय सिंह ने सम्मानित किया गया। जिससे प्रदेश के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन हुआ।गृह जनपद में इस उपलब्धि पर लोगो ने उन्हें बधाई दी। फतेहपुर चौरासी के काली मिट्टी निवासी सूरज गौतम के पिता रुस्तम गौतम किसान है जिन्होंने खेती करके उन्हे पढ़ाया और अभिनय के क्षेत्र में उसे हर सम्भव बढ़ने के लिए मदद की। सूरज गौतम ने अभी तक 150 से अधिक नाटकों में मुख्य भूमिका निभाई व 20 नाटकों का निर्देशन व चार लघु फिल्मों का लेखन किया जिसमे दोस्ती,अजनबी घर,काली रात,बेबसी आदि है। इसी के साथ कई शॉर्ट फिल्मों और दो बॉलीवुड फिल्म तेजस, मिशन मजनू में भी अभिनय किया वर्तमान में सूरज ने अभिनय की छाप प्रदेश व देश में नया मुकाम हासिल करते हुए कला, साहित्य संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सूरज गौतम ने जनपद का नाम रोशन करने पर राष्ट्रीय महामंत्री धनंजय सिंह व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उन्हें बधाई दी।सूरज गौतम ने बताया कि अवध प्रांत संगठन मंत्री व सचिव के पद पर होने के साथ साथ समय निकाल कर अभिनय भी करना होता है जो मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और प्रदेश में होने वाले सभी मेला,महोत्सव,गोष्ठी, व लखनऊ गणतंत्र दिवस झांकी में कलाकार एवं लीडर के रूप में और दूरदर्शन कार्यक्रमों में सक्रिय हूँ ।इसी वर्ष हुए महाकुम्भ में स्वयंसेवक के रूप में विशेष भूमिका अदा की है। इसी के चलते कला भूषण सम्मान मिला जो उन्हे अपने गृह जनपद उन्नाव की जनता के प्यार की वजह से मिला है। पूर्व में भी अभिनेता व निर्देशन के लिए पृथ्वी रंगमंच सम्मान से निर्देशक सम्मान व उत्तर प्रदेश नूरजहाँ अवार्ड,मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।कला भूषण सम्मानित होने से जनपद एवम क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है सभी ने उसकी उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी।