संवाददाता,घाटमपुर।23 मई दिन शुक्रवार को घाटमपुर में मिड डे मील टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम ने कई अहम दिशा निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ घाटमपुर, नायब तहसीलदार पश्चिमी व खंड विकास अधिकारी घाटमपुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।एसडीएम ने निर्देश दिया कि 10 जून तक प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक समर कैंप का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए। मिड डे मील के लिए राशन की उपलब्धता और गुणवत्ता को हर हाल में बनाए रखने के निर्देश दिए गए।गर्मी के मौसम के मद्दे नजर विद्यालय परिसर के पौधों और वृक्षों की नियमित सिंचाई करने को कहा गया। ग्राम प्रधानों को परिषदीय विद्यालयों के रख-रखाव में सहयोग करने के लिए कहा गया। साथ ही विद्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई कर्मियों द्वारा नियमित रूप से सफाई कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए।
देखे फोटो।