उन्नाव।कल दिनांक 22.05.2025 को समय करीब 22.00 बजे मुखबिर द्वारा थाना अजगैन पुलिस को सूचना दी गयी कि दिनांक 19.05.2025 को थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत हुयी लूट की घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0 182/25 धारा 309(4) बीएनएस से संबंधित तीनों अभियुक्त पुनः किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत बाबा ढ़ाबा के पीछे ग्राम भजनखेड़ा जाने वाली सड़क पर बैठे हैं। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अजगैन एवं स्वॉट/सर्विलांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पँहुच कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तभी किसी एक अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा की गयी मुठभेड़ में एक अभियुक्त गोविंद पुत्र रामकुमार निवासी अशोक नगर राजाजीपुरम थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष के पैर में गोली लगी है एवं दूसरे अभियुक्त शमीम हुसैन पुत्र नफीस निवासी मीना बेकरी चौराहा चौकी मिलेरिया थाना बाजारखादा जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है तथा अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त सुभाष पुत्र श्रीराम निवासी दरियापुर थाना बाजारखादा जनपद लखनऊ मौके से भागने में सफल रहा। अभियुक्त गोविंद उपरोक्त के कब्जे में एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। मौके से पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल एवं लूटा हुआ कागजात से भरा बैग भी बरामद की गयी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया एवं अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।