ताहिरा अफ्सार इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में उच्च अंक अर्जित कर शहरी स्कूलों को मात दी

0
29
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचल में संचालित ताहिरा अफ्सार इंटर कालेज के भी छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में उच्च अंक अर्जित कर शहरी स्कूलों को मात दी है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आज मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
ग्रामीण अंचल में स्थित ग्राम आसत मोहीउद्दीन पुर में कई दशक से ताहिरा अफ्सार इंटर कालेज संचालित होता चला आ रहा है। जहां शहरी स्कूलों के सामने यहां बच्चों की पढ़ाई के लिए संसाधनों की बेहद कमी है। किंतु पढ़ाई में यह विद्यालय अव्वल है।
हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय के नूर आलम ने 90 प्रतिशत, प्रतिष्ठा 86 प्रतिशत तथा खुशी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि इंटर की परीक्षा में छात्रा इकरा ने 77 प्रतिशत व छात्रा श्रेया तथा छात्र अमित दोनों बच्चों ने 76 फीसदी अंक अर्जित कर विद्यालय और गुरुजनों का नाम रोशन किया है। यह सभी मेधावी बच्चे गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों से संबंधित हैं। आज शुक्रवार को प्रबंधक अफ्सार अहमद और प्रधानाचार्य राशिद अनवर ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के संदीप यादव, सतेंद्र बाजपेई, अजय विमल व संदीप गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here