उन्नाव।धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा देने से नाराज़ अभियुक्तों ने पीड़ित को गाली-गलौज कर जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहदानी निवासी राहुल राठौर पुत्र श्यामलाल राठौर द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उसने बीते 19 दिसंबर, 2024 को नगर के मोहल्ला खत्रियाना निवासी राजेश कुमार रस्तोगी पुत्र गिरजा शंकर रस्तोगी आदि के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में सभी आरोपी जमानत पर हैं। आरोप है कि बीते गुरुवार को राजेश कुमार रस्तोगी, अवधेश निवासी परशुराम पुर फतेहपुर चौरासी , नारेंद्र सिंह निवासी रूरी सादिकपुर व बाबूलाल पुत्र परमसुख सहित कुल नौ लोगों ने उसे गली में घेर लिया और मां-बहन की गालियां देते हुए कहा कि यदि मुकदमे में गवाही देने गए तो जान से मार डालेंगे। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।