पुलिस कि गन छीनकर दागा खाकी पर फायर, जवाबी कार्रवाई में दुष्कर्मी घायल,तहकीकात के दौरान आरोपी हुआ हमलावर,पुलिस ने घायल आरोपी को सीएचसी पहुंचाया

0
23
Oplus_131072

बिंदकी,फतेहपुर। नाबालिग के साथ गलत काम करने के बाद पायल चोरी करने वाले दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस आरोपी को रिमाइंड में लेकर तहक़ीक़ात कर रही थी। तभी उसने सरकारी गन छीनकर हमले की नीयत से पुलिस पार्टी पर कई फायर किए। जवाबी फायरिंग में लहूलुहान हुए आरोपी को घायलावस्था में सीएचसी ले जाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुर में 20 मई को नाबालिग से दुष्कर्म सहित पायल चोरी की घटना में पंजीकृत मु.अ.स.-209/25 धारा 65 (2)/303(2) बीएनएस व 5/6 पॉक्सो एक्ट में नामित/संलिप्त अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ रिंकू रैदास पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम शहबाजपुर को हिरासत में लेकर इंटेलीजेंस विंग व इलाकाई पुलिस की संयुक्त टीम 21 मई की रात उक्त घटना के संबंध में पूछताछ उपरान्त चोरी की पायल की बरामदगी हेतु आरोपी की निशादेही पर ग्राम शहबाजपुर अन्तर्गत अंशू पटेल के ट्यूबवेल के

घटनास्थल का निरीक्षण करतीं सीओ प्रगति यादव।

पास खोजबीन कर रही थी कि आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ रिंकू ने मौका पाकर मौजूद सिपाही की पम्प एक्सन गन छीनकर पुलिस पर फायर करने की कोशिश की किन्तु फायर नहीं हो सका। सीओ प्रगति यादव ने बताया कि आत्मरक्षार्थ टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त प्रदीप कुमार के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस प्रकरण में कोतवाली पर मु.अ.सं.-210/2025 धारा 309(4)/317(2)/109/262/132 बीएनएस व 7/25 आर्म्स एक्ट का एक अन्य अभियोग अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ रिंकू उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली इंटेलीजेंस विंग टीम में निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबल राकेश कुमार, हरिश कुमार, प्रमोद कुमार, राम सिंह के अलावा बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी, उपनिरीक्ष रवी सिंह, कांस्टेबल चन्द्र कुमार यादव, दीपक वर्मा भी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here