कानपुर।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज केसीटीएसएल के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कर सिटी बसों में नि: शुल्क यात्रा सुविधा बहाल न करने पर 26 जून को सिटी बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार द्वारा 17 अप्रैल को केसीटीएसएल के प्रबन्ध निदेशक को ज्ञापन देकर सिटी बसों में दिव्यांगजनों नि: शुल्क यात्रा सुविधा बहाल करने की मांग की थी। जिसके सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा 20 अप्रैल को मुख्य संचालन अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्द सिटी बसों में दिव्यांगजनों को नि: शुल्क यात्रा सुविधा बहाल न हुई तो सिटी बसों का चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग सरकार के सभी नियम मानने को तैयार हैं। कानपुर नगर में दिव्यांगजनों की संख्या डेढ़ लाख से भी ऊपर है। नि:शुल्क यात्रा पास बनाने के लिए काउन्टरों की संख्या कम है। केसीटीएसएल न तो यूंडीआईडी कार्ड के आधार पर नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान कर रहा है और न ही पास बनाने के लिए कैम्पों का आयोजन कर रहा है। सी टी एस एल दिव्यांगजनों को नि: शुल्क यात्रा सुविधा नहीं देना चाहता है। के सी टी एस एल हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो 26 जून को सिटी बसों का चक्का जाम किया जाएगा।