संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के भदवारा गांव में भट्ठा मजदूर काम करते हुए अचानक गिर पड़ा। साथी मजदूर उसे आनन फानन घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
गांव निवासी 45 वर्षीय दयाल सिंह पुत्र स्व. रघुनंदन सिंह भदवारा गांव के पास स्थित जेबीएफ ईंट भट्ठे में ईंट निकासी का काम करते थे। मंगलवार सुबह भट्ठे से ईंट निकासी के दौरान मजदूर अचानक अचेत होकर गिर गया। साथी मजदूर आनन फानन में एंबुलेंस से मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना परिजनो ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक भट्ठा मजदूर की पत्नी शिमला ने बताया कि पति की मौत से उनके पांच लड़के शिवबरन, दीपक, राहुल, प्रांशु, ऋतिक और दो बिटिया रोशनी और खुशी है। जिसमें खुशी की शादी हो चुकी है। पति की मौत के बाद से पत्नी शिमला का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी रो- रो कर कहती है, कि अब उनके बच्चों की परवरिश कौन करेगा। एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद मृतक मजदूर की रोती बिलखती पत्नी शिमला ढांढस बंधाते परिजन।