संवाददाता,घाटमपुर।पतारा में अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया सीएचसी पतारा जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। जिला हमीरपुर के ललपुरा गांव निवासी 21 वर्षीय दीनदयाल पुत्र सिद्धि गोपाल, 19 वर्षीय सूरज पुत्र सिद्धि गोपाल व 20 वर्षीय गरिमा पत्नी दीनदयाल के साथ बाइक से कानपुर गए थे, मंगलवार दोपहर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र कानपुर सागर हाइवे पर पतारा चौकी क्षेत्र के पानी टंकी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में महिला समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस से घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है। जहां घायलों का उपचार जारी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।